Adipurush: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का सेंसर बोर्ड को नोटिस, 21 फरवरी को सुनवाई, याचिकाकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका में कहा गया है कि लोगों की भगवान राम और देवी सीता में गहरी आस्था है. लेकिन, फिल्म 'आदिपुरुष' में उन्हें आस्था के खिलाफ दिखाया गया है. याचिका में फिल्म में देवी सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री द्वारा पहने गए परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2023 2:17 PM

Lucknow: दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास अपनी रिलीज होने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार विवादों का सामना कर रहे हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से इस फिल्म के खिलाफ लोग जगह-जगह पर आवाज उठा रहे हैं. फिल्म में किरादारों के लुक्स से लेकर कहानी तक पर सवाल उठाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा चुकी है. वहीं अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस मामले में सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने सुनवाई के बाद भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी की. मामले में अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने कुलदीप तिवारी व एक अन्य की जनहित याचिका पर दिया.

याची की वकील रंजना अग्निहोत्री के मुताबिक निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से बिना प्रमाणपत्र प्राप्त किए फिल्म का प्रोमो जारी किया है, जो नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भगवान राम और सीता के वास्तविक रूप को न प्रदर्शित कर अलग ही रूप दिखाया गया है. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.

रंजना अग्निहोत्री का आरोप है कि फिल्म में सीताजी का किरदार करने वाले अभिनेत्री को अमर्यादित वस्त्रों में दिखाया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि लोगों की भगवान राम और देवी सीता में गहरी आस्था है. लेकिन, फिल्म में उन्हें लोगों की आस्था के खिलाफ दिखाया गया है. याचिका में रावण के दृश्य को लेकर भी आपत्ति जताई गई है. याचिका में भगवान राम, माता सीता व रावण की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रभाष, कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ ही हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे व लक्ष्मण की भूमिका कर रहे सनी सिंह को भी प्रतिवादी बनाया गया है. इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ओम राऊत भी याचिका में प्रतिवादी हैं.

Also Read: UP MLC Election: भाजपा पांचों सीट पर रणनीति सफल बनाने में जुटी, भूपेंद्र चौधरी-धर्मपाल आज करेंगे मंथन

फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन बनी इस मेगा बजट फिल्म से इससे जुड़े सितारों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन, विवाद इसका साथ नहीं छोड़ रहे. टीजर में दिखाए गए भगवान राम से लेकर रावण तक के लुक को लेकर जमकर विवाद हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से ये मामला थोड़ा शांत नजर आ रहा था. लेकिन, अब एक बार फिर से कोर्ट के सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी करने के बाद इस मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version