दहेज मांगने पर पत्नी ने शादी के तीन दिन बाद ही दिया पति को तीन तलाक

बागपत : दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति द्वारा पत्नी को तलाक देने की घटनाएं आम हैं, लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने दहेज में कार मांगने पर अपने पति को तलाक दे दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को बागपत के दाहा गांव की मोहसिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 10:46 AM

बागपत : दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति द्वारा पत्नी को तलाक देने की घटनाएं आम हैं, लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने दहेज में कार मांगने पर अपने पति को तलाक दे दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को बागपत के दाहा गांव की मोहसिना की शादी बगल के गांव भगवानपुर नांगल निवासी आरिफ से हुई थी. लेकिन शादी के दिन ही वर और वधू पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

विदाई के बाद जब मोहसिना ससुराल पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यहार हुआ और उसके घर वालों को फोन करके बुरा-भला कहा गया. साथ ही दहेज में कार की मांग भी कर दी. तब मोहसिना की मां उसके ससुराल पहुंची और मामले को निपटाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो बेटी को लेकर अपने घर चली गयी. 24 जुलाई को इस मामले को लेकर दाहा में पंचायत का आयोजन किया गया.

पंचायत के कहने पर भी मोहसिना के पति ने उसे फोन किया. चूंकि मामला सुलझा नहीं, इसलिए उसने फोन पर ही अपने पति को तीन तलाक बोल दिया, जिसके बाद पंचायत के आदेश पर मोहसिना के पति आरिफ ने भी उसे तीन तलाक बोल दिया.
मोहसिन का कहना था कि उसकी शादी के दो-तीन घंटे बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी. ऐसे लालची पति को तलाक देकर मैंने अच्छा किया वरना पूरी जिंदगी मुझे झेलना पड़ता.