मुंबई में बारिश का 46 साल का टूटा रिकॉर्ड, खिलौनों की तरह बही गाड़ियां, ढहे घर

मुंबई में मूसलाधार बारिश कहर ढा रही है. भारी बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई की रफ्तार रोक, मायानगरी वालों को पूरी तरह से परेशान कर दिया है. गुरुवार को लगातार 12 घंटे की बारिश से मुंबई के सभी इलाके जलमग्न हो गये.

By Prabhat Khabar | August 7, 2020 3:27 AM

मुंबई में मूसलाधार बारिश कहर ढा रही है. भारी बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई की रफ्तार रोक, मायानगरी वालों को पूरी तरह से परेशान कर दिया है. गुरुवार को लगातार 12 घंटे की बारिश से मुंबई के सभी इलाके जलमग्न हो गये. कई इलाकों में पेड़ गिर गये. रेल सेवा ठप हो गयी, हाइवे बंद हो गये, सड़कें डूब गयीं और घरों में पानी घुस गया. गाड़ियां खिलौनों की तरह बहती देखी गयी. कई घर भी ढह गये. मुंबई में हो रही भारी बारिश को लेकर सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

मुंबई में बुधवार को लगातार हुई बारिश के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम स्टेशन ने महज 12 घंटे में 293.8 मिमी बारिश दर्ज की. दक्षिण मुंबई के लोगों ने 46 साल बाद अगस्त के महीने में ऐसी बारिश देखी है. साल 1974 के बाद अगस्त महीने में 24 घंटे में यह अब तक की सबसे भीषण बारिश है. इससे पहले 1998 में 10 अगस्त को 24 घंटे में सबसे अधिक 261.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी.

  • 70 से 80 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवा, शाम होते-होते स्पीड 107 किमी/घंटे तक पहुंच गयी.

  • 12 घंटे में 293.8 मिमी बारिश दर्ज, रेड अलर्ट, सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.

  • 2,366 मिमी बारिश हुई है एक जून से पांच अगस्त के बीच, 2066 मिमी है औसत वर्षा.

  • 290 यात्री दो लोकल ट्रेनों में फंसे, एनडीआरएफ की टीम ने निकाला.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version