Gorakhpur News: पीएसी को मिले 366 नए रिक्रूट, एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी

30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से कुल 250 पीएसी रिक्रूट आरक्षी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. इनका प्रशिक्षण 13 जनवरी 2022 से पुलिस लाइन गोरखपुर में शुरू था. इसमें कुल 249 पीएसी रिक्रूट आरक्षी गोरखपुर में वाह्य एवं अंतः विषय के अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसमें से 247 पीएसी रिक्रूट आरक्षी परीक्षा पास हुए.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 4:20 PM

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस परेड ग्राउंड में 30वीं बटालियन और 26वीं वाहिनी पीएसी के कुल 366 रिक्रूट ट्रेनिंग पूरी कर ली है. इस अवसर पर गोरखपुर पुलिस लाइन की परेड ग्राउंड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार शामिल रहे. उन्होंने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इसके बाद रिक्रूट को शपथ दिलाई.

Gorakhpur news: पीएसी को मिले 366 नए रिक्रूट, एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी 5
247 पीएसी रिक्रूट आरक्षी परीक्षा हुए पास

30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से कुल 250 पीएसी रिक्रूट आरक्षी ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे. इनका प्रशिक्षण 13 जनवरी 2022 से पुलिस लाइन गोरखपुर में शुरू था. इसमें कुल 249 पीएसी रिक्रूट आरक्षी गोरखपुर में वाह्य एवं अंतः विषय के अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसमें से 247 पीएसी रिक्रूट आरक्षी परीक्षा पास करके दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए. ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अभिषेक राय को सर्वोच्च कैडेट से सम्मानित किया गया. पीएसी 26वीं वाहिनी में हुए पासिंग आउट परेड में कुल 199 जवान ट्रेनिंग दी और सभी पास हो गए.

क्‍या दी गई सलाह?

पासिंग आउट परेड की सलामी कराने वाले परेड कमांडर कैडेट्स राघवेंद्र साहनी को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही, आंतरिक और बाह्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट को भी पुरस्कार दिया गया. वहीं, पासिंग आउट परेड में सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार विपुल गुर्जर को और इसके अलावा अजीत पटेल को भी पुरस्कार दिया गया है. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत समारोह में सलामी ले रहे मुख्य अतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने सभी रिक्रूट को शपथ दिलाने के बाद उन्हें बताया कि पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता, कर्तव्यनिष्ठा और परिश्रम से हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इसी की शपथ दिलाई गई है.

Gorakhpur news: पीएसी को मिले 366 नए रिक्रूट, एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी 6
Gorakhpur news: पीएसी को मिले 366 नए रिक्रूट, एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी 7
Gorakhpur news: पीएसी को मिले 366 नए रिक्रूट, एडीजी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी 8

उन्होंने कहा कि रिक्रूट की असली परीक्षा अब शुरू होती है. उन्हें पूरे मनोयोग और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर खुद को साबित करना होगा. इससे पुलिस और पीएसी का मान बढ़े. जो रिक्रूट पीएसी का हिस्सा बन रहे हैं यह उनकी मेहनत, लगन और ट्रेनिंग के दौरान त्याग का परिणाम है. इस दौरान गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक पीटीएस किरण यादव, 26वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक कुंतल किशोर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version