Agneepath Protest: यूपी में अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में हंगामा करने पर 340 गिरफ्तार‍ियां

हिंसा व आगजनी में सबसे ज्यादा 43 उपद्रवी मथुरा में गिरफ्तार किए गए. CRPC की धारा 151 में सबसे ज्यादा 109 लोग बलिया में गिरफ्तार हुए हैं. मुकदमों में जौनपुर में 41, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, अलीगढ़ में 35, मिर्जापुर में 20, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 15 तथा चंदौली में 5 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.

By Prabhat Khabar | June 19, 2022 10:59 AM

Lucknow News: अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. शनिवार की शाम तक 12 जिलों में दर्ज किए गए कुल 29 मुकदमों में 340 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें शांतिभंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 145 तथा अन्य मुकदमों में गिरफ्तार 195 लोग शामिल हैं.

अब तक 415 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इसमें हिंसा व आगजनी में सबसे ज्यादा 43 उपद्रवी मथुरा में गिरफ्तार किए गए हैं जबकि सीआरपीसी की धारा 151 में सबसे ज्यादा 109 लोग बलिया में गिरफ्तार हुए हैं. मुकदमों में जौनपुर में 41, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, अलीगढ़ में 35, मिर्जापुर में 20, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 15 तथा चंदौली में पांच उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. इसी तरह सीआरपीसी की धारा 151 के तहत बलिया में 109, मथुरा में 27 तथा आगरा में नौ को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले जुमे की नमाज के बाद गत तीन जून को हुए उपद्रव के बाद अब तक 415 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में 10 जिलों में कुल 20 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन घटनाओं में 21 पुलिसकर्मी और 14 नागरिक घायल भी हुए थे. सबसे ज्यादा 97 अभियुक्त प्रयागराज, 85 सहारानपुर, 58 कानपुर कमिश्नरेट, 55 हाथरस, 41 अंबेडकरनगर, 40 मुरादाबाद और 20 फिरोजाबाद में गिरफ्तार हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version