लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 30 मरीज मिले
लखनऊ : लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा तीन और लोगों के इस संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि के साथ इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएनएस यादव ने आज यहां बताया कि गोमतीनगर की निवासी कौशल्या (55), दक्षिणी शहर की रहने वाली विमला […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 5, 2015 1:07 PM
लखनऊ : लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं तथा तीन और लोगों के इस संक्रमण से ग्रस्त होने की पुष्टि के साथ इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएनएस यादव ने आज यहां बताया कि गोमतीनगर की निवासी कौशल्या (55), दक्षिणी शहर की रहने वाली विमला द्विवेदी (53) और अलीगंज निवासी मृणाल मजूमदार को कल एच-। एन-। पॉजिटिव पाया गया.
...
उन्होंने बताया कि इस प्रकार उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है.भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त जवान की नौ जनवरी को स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी थी जबकि एक सेवानिवृत्त जवान की पत्नी की इसी संक्रमण से 13 जनवरी को मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें...
June 5, 2025 5:25 PM
May 12, 2025 7:39 PM
May 11, 2025 12:01 PM
May 10, 2025 10:22 PM
May 10, 2025 5:11 PM
May 10, 2025 4:15 PM
May 9, 2025 5:55 PM
May 9, 2025 5:15 PM
May 2, 2025 6:18 PM
May 2, 2025 1:11 PM
