बेपटरी हुई मालगाड़ी, जानमाल का नुकसान नहीं

कानपुर (उप्र) : आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया लेकिन इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही यातायात प्रभावित हुआ. यह घटना उत्तर प्रदेश में कानपुर के पनकी की है.... उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के चीफ पीआरओ नवीन बाबू ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 4:13 PM

कानपुर (उप्र) : आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया लेकिन इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही यातायात प्रभावित हुआ. यह घटना उत्तर प्रदेश में कानपुर के पनकी की है.

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के चीफ पीआरओ नवीन बाबू ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे पनकी के पास शंटिग के दौरान एक मालगाड़ी का इंजन पावर हाउस शेयरिंग के दौरान रेलवे पटरी से उतरा. जैसे ही यह सूचना रेलवे विभाग के अधिकारियों को लगी तुरंत रेलवे अधिकारियों की टीम पनकी पहुंच गयी और इसने इंजन को पटरी पर दोबारा लाने का काम शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मालगाड़ी का इंजन पटरी पर लाया गया. इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही यातायात प्रभावित हुआ है.