योगी आदित्‍यनाथ की अपील- गर्मी का पारा अधिक, लेकिन वोट जरूर करें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी में लोगों से अपना ख्याल रखने और साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील सोमवार को मतदाताओं से की. योगी ने ट्वीट कर कहा, ”गर्मी का पारा अधिक है, अपना ख्याल रखें, लेकिन वोट ज़रूर करें।.’ उन्होंने कहा, ”आपके एक-एक वोट से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2019 12:56 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी में लोगों से अपना ख्याल रखने और साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील सोमवार को मतदाताओं से की. योगी ने ट्वीट कर कहा, ”गर्मी का पारा अधिक है, अपना ख्याल रखें, लेकिन वोट ज़रूर करें।.’ उन्होंने कहा, ”आपके एक-एक वोट से सरकार बनती है.”

योगी ने कहा, ”एक समृद्ध और शक्तिशाली भारत के लिए, एक मजबूत और निर्णयशील सरकार के लिए, एक सपने को पूरा करने के लिए, आज घरों से निकल कर मतदान ज़रूर करें.’ उ

उन्होंने कहा, ”याद है न ! पहले मतदान, फिर जलपान।” उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं … शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर.

Next Article

Exit mobile version