पश्चिम बंगाल : राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध चुने गये तृणमूल के चारों उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर सागरिका घोष, सुष्मिता देव, ममता ठाकुर और मोहम्मद नदीमुल हक ने राज्य परिषद के सम्मानित सदस्यों के रूप में राज्यसभा में अपनी सीट ले ली है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने उम्मीदवारों सागरिका घोष, सुष्मिता देव, ममता ठाकुर और मोहम्मद नदीमुल हक द्वारा राज्यसभा में सीटें लेने पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.
Our leaders, @sagarikaghose, @SushmitaDevAITC, Mamata Thakur, and @MdNadimulHaque6, have taken their seats in the Rajya Sabha as esteemed members of the Council of States.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 20, 2024
Embracing a strong women-centric ethos, our Rajya Sabha MPs are ready to take on the fight against the BJP… pic.twitter.com/xlfXIol0kJ
तृणमूल ने लिखा है कि हमारे नेताओं, सागरिका घोष, सुष्मिता देव, ममता ठाकुर और मोहम्मद नदीमुल हक ने राज्य परिषद के सम्मानित सदस्यों के रूप में राज्यसभा में अपनी सीट ले ली है. एक मजबूत महिला केंद्रित लोकाचार को अपनाते हुए, हमारे राज्यसभा सांसद भाजपा के जमींदारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने और एक विविध, बहु-धार्मिक, बहु-जाति, बहु-भाषाई और समावेशी भारत के सार को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं.
