अक्षय तृतीया से पहले SBI निवेशकों के घर बरसा धन, मिलेगा बंपर डिविडेंड

SBI Q4 Results: बैंक ने अपने निवेशकों को 1370 फीसदी लाभांश देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, चौथी तिमाही में बैंक को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

By KumarVishwat Sen | May 9, 2024 3:25 PM

SBI Q4 Results: अक्षय तृतीया से पहले भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के निवेशकों के घर पर धन की बरसात हो गई. बैंक ने गुरुवार को मार्च में समाप्त हुए चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है, जिसमें निवेशकों को बंपर लाभांश (डिविडेंट) देने का फैसला किया गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक ने अपने निवेशकों को 1370 फीसदी लाभांश देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, चौथी तिमाही में बैंक को जबरदस्त मुनाफा हुआ है और गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में भी भारी कमी आई है. चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में एसबीआई के शेयरों में उछाल देखी गई. उसके शेयर दो फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार के दौरान 828 रुपये के स्तर पर पहुंए गए.

निवेशकों को 1370 फीसदी का बंपर लाभांश देगा बैंक

शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी में एसबीआई की ओर से कहा गया है कि उसके बोर्ड की बैठक में निवेश को वित्त वर्ष 2024 के लिए 13.70 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 1370 फीसदी का लाभांश देने का फैसला किया गया है. बैंक का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18.18 फीसदी बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में यह 18,093.84 करोड़ रुपये रहा था.

चौथी तिमाही में बैंक को हुई जबरदस्त कमाई

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि एकल आधार पर तिमाही के दौरान उसका मुनाफा सालाना आधार पर 16,694.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर बैंक की कुल आमदनी 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई. वहीं, इस दौरान बैंक का परिचालन व्यय सालाना आधार पर 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया.

फूड डिलीवरी के साथ फ्री में मौसम का हाल भी बताएगी जोमैटो

एनपीए घटकर 2.24 फीसदी

वहीं, एनपीए के बारे में बैंक की ओर से कहा गया है कि डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 3,315 करोड़ रुपये से घटकर 1,609 करोड़ रुपये रह गया. चौथी तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां घटकर 2.24 फीसदी रह गईं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2.78 फीसदी और दिसंबर तिमाही के अंत में 2.42 फीसदी थी. एसबीआई का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 20.55 फीसदी बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये रहा. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 55,648.17 करोड़ रुपये था.

बैंक ऑफ बड़ौदा को बड़ी राहत, बॉब वर्ल्ड से हटाया प्रतिबंध

Next Article

Exit mobile version