Ram Navami 2024: सीएम योगी ने कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना, श्री राम को पालने में झुलाया

सीएम योगी आदित्यनाथ राम नवमी (Ram Navami 2024) के मौके पर बुधवार को गोरखपुर में थे. उन्होंने गोरखनाथ धाम में कन्या पूजन किया. इसके बाद रामलला की पूजा अर्चना की.

By Amit Yadav | April 17, 2024 3:11 PM

गोरखपुर: मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी (Ram Navami 2024) को गोरक्षपीठ में कन्या पूजन किया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में कन्याओं के पांव पखारे. उन्हें चुनरी दी, आरती उतारी, भोजन कराया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया.सीएम योगी (CM Yogi) ने भोजन प्रसाद अपने हाथों से परोसा. पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम आदि मौजूद थे. उन्होंने बटुक पूजन भी किया. सीएम योगी ने विधि विधान से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया.

श्रीराम की पूजा की और पालने में झुलाया
मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Ram Navami 2024) मंदिर परिसर में स्थित रामदरबार पहुंचे. दोपहर के बारह बजते ही उन्होंने पालने में विराजमान प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. श्री राम के विग्रह को तिलक लगाया, माल्यार्पण किया और आरती उतारी. सीएम योगी (CM Yogi) ने बाल स्वरूप भगवान को पालने में झुलाया. मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की.

Also Read:  रामलला का हुआ सूर्य तिलक, लगे जयश्री राम के जयकारे

Next Article

Exit mobile version