मकान की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा

Gorakhpur News: गोरखपुर के करीमनगर इलाके में किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान नाबालिग लड़की समेत 5 लोग मिले. तीन गिरफ्तार, दो रेस्क्यू. मकान मालिक की भूमिका की भी जांच जारी है.

By Shashank Baranwal | July 15, 2025 9:48 AM

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. करीम नगर में किराए के एक मकान पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था, जहां पुलिस ने छापा मारते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

किराए के मकान में चल रहा था धंधा

पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार तिवारी के मुताबिक, रविवार देर मिलेनियम सिटी इलाके में सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा. इस दौरान मकान में एक नाबालिग लड़की समेत 2 महिलाएं और 2 पुरुष पकड़े गए. जांच के बाद पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर जिला परिवीक्षा अधिकारी के सामने पेश किया.

नाबालिग लड़की को भेजा बाल कल्याण समिति

पुलिस ने छापेमारी के दौरान नाबालिग लड़की और दूसरी महिला का रेस्क्यू किया. हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. बचाई गई नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति में भेज दिया गया है.

सेक्स रैकेट की खातिर किराए पर लिया गया मकान

पुलिस ने बताया कि जिस किराए के मकान पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, वह बदन सिंह नाम के व्यक्ति का है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह मकान सेक्स रैकेट चलाने के लिए ही किराए पर लिया गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अगर मकान मालिक इसमें शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.