REET Exam 2022: राजस्थान में REET परीक्षा के लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

REET Exam 2022: हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि 23 और 24 जुलाई को संपूर्ण राजस्थान में आयोजित REET परीक्षा में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है.

By Agency | July 22, 2022 8:06 PM

REET Exam 2022: राजस्थान में शनिवार और रविवार को दो पारियों में आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के दौरान यातायात के सुगम संचालन एवं परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. इस परीक्षा के लिए जिलों में उपलब्ध पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है.

23-24 जुलाई को होनी है REET परीक्षा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि 23 और 24 जुलाई को संपूर्ण राजस्थान में आयोजित REET परीक्षा में परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में द्विस्तरीय पुलिस व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Reet Eaxm 2022 गाइडलाइन जारी, परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार ड्रेस कोड समेत जरूरी डिटेल जान लें
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात

पहला, यातायात के सुगम संचालन के लिए और दूसरा, परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा के लिए. घुमरिया ने बताया कि यातायात की सुगमता के लिए बनायी गयी व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सभी जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

परीक्षा केंद्र की भी सुरक्षा चाक-चौबंद

उनके मुताबिक, परीक्षा केंद्र की भी सुरक्षा चाक-चौबंद की गयी है. जिलों में उपलब्ध पुलिस बल के अलावा रिजर्व में उपलब्ध पुलिस बल को काफी तादाद में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से पूर्व सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों ने बैठक कर परीक्षा के सफल आयोजन की योजना उसी तरीके से बनायी है, जैसे चुनाव की योजना बनायी जाती है.

2-3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है

मोबाइल पार्टियों का गठन और परीक्षा केंद्रों के ऊपर 2-3 लेयर की सुरक्षा-व्यवस्था के काफी अच्छे इंतजाम किये गये हैं. घुमरिया ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, पूरी सरकारी मशीनरी इस परीक्षा के सफल आयोजन के प्रति कटिबद्ध है, ऐसे में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई आशंका अभी तक नहीं है.

कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रायस न करें

उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई सूचना किसी आमजन को मिलती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास न करें, न ही कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास करें. ऐसा किया, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version