बेहतर इलाज के लिए जयपुर से गुरुग्राम भेजे गये राजस्थान सरकार के मंत्री भंवरलाल मेघवाल

राजस्थान के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को आगे उपचार के लिए विशेष विमान से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. वह यहां जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे. उनके परिजनों की इच्छा के अनुरूप उन्हें आगे उपचार के लिए अब गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

By Agency | May 15, 2020 1:31 PM

जयपुर : राजस्थान के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को आगे उपचार के लिए विशेष विमान से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है. वह यहां जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे. उनके परिजनों की इच्छा के अनुरूप उन्हें आगे उपचार के लिए अब गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

शुक्रवार सुबह उन्हें विशेष विमान से गुरुग्राम के अस्पताल के लिए भेजा गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मेघवाल को बुधवार रात पक्षाघात का दौरा पड़ने के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह व मेघवाल के परिजनों ने उन्हें आगे उपचार के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भेजने की इच्छा जताई.

Next Article

Exit mobile version