न कैबिनेट विस्तार, न राजनीतिक नियुक्ति! कोरोना महामारी से बढ़ी पायलट खेमे की टेंशन, जानें राजस्थान में कब होगा Cabinet Expansion

Rajasthan Cabinet Expansion 2021 Latest Update: कोरोना महामारी के कारण राजस्थान में कैबिनेट विस्तार फिलहाल टलता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद ही अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार करेंगे. इधर, मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की वजह से सचिन पायलट का खेमे के भीतर हलचल तेज हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 1:32 PM

कोरोना महामारी के कारण राजस्थान में कैबिनेट विस्तार फिलहाल टलता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद ही अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार करेंगे. इधर, मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की वजह से सचिन पायलट का खेमे के भीतर हलचल तेज हो गई है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक राजस्थान में कैबिनेट विस्तार के लिए संभावित मंत्रियों को अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के कारण सीएम अशोक गहलोत अभी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने की वजह से सचिन पायलट समर्थित नेताओं के बीच हलचल बढ़ गई है.

पायलट ने जताई थी उम्मीद– राजस्थान में उपचुनाव से पहले सचिन पायलट नाम उम्मीद जताई थी कि कैबिनेट विस्तार जल्द हो जाएगा. लेकिन अशोक गहलोत खेमा उपचुनाव का बहाना देकर विस्तार टाल दिया, वहीं उपचुनाव खत्म होने के बाद कोरोना महामारी फिर से शुरु हो गई है. इस वजह से अब कैबिनेट विस्तार जल्द नहीं होने की संभावना है.

Also Read: Rajasthan News: फोन टैपिंग मामले पर राजस्थान में सियासी घमासान, क्यों कटघरे में गहलोत सरकार? सचिन पायलट पर निगाहें

राजनीतिक नियुक्तियां भी अटकी- कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां भी अटक गई है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद पहले ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर राजनीतिक नियुक्ति की जाएगी.

ढाई साल बाद भी कांग्रेसियों के हाथ खाली– बताते चलें कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के बने हुए ढाई साल से अधिक हो गए, लेकिन न तो अब तक दोबारा कैबिनेट विस्तार हुआ और ना ही राजनीतिक नियुक्तियां की गई. पिछले साल पायलट गुट की बगावत के बाद माना जा रहा था कि जल्द ही समस्या सुलझ जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी स्थिति जस की तस है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version