Bal Gopal Yojana: राजस्थान के सरकारी स्कूल में दूध पीने से बिगड़ी 12 छात्राओं की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Bal Gopal Yojana: राजस्थान के सेठ राधा कृष्ण बियानी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल गोपाल योजना के तहत मिले दूध पीने से 8 से 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. कुछ छात्रोंओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि 6 छात्राओं को एडमिट कर लिया गया है.

By Pritish Sahay | December 2, 2022 8:19 PM

Bal Gopal Yojana: राजस्थान के हनुमानगढ टाऊन स्थित एक राजकीय बालिका विद्यालय की 10 से 12 छात्राएं बीमार हो गई हैं. मिचली और उल्टी की शिकायत के बाद सभी बीमार छात्राओं के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन सभी बच्चियों की तबीयत दूध पीने के बाद बिगड़ी थी. दरअसल प्रदेश में  मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना चलाया जा रहा है. इसके तहत हफ्ते में कुछ बच्चों को दूध दिया जाता है.

दूध पीने से बिगड़ी तबीयत: सेठ राधा कृष्ण बियानी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि, राज्य सरकार की बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को आज सुबह उबला हुआ दूध पिलाया गया. दूध पीने के बाद 10 से 12 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हुई और 6 अभी अस्पताल में हैं.

हनुमानगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओपी चाहर ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं को पाउडर का दूध वितरित किया गया था. लेकिन दूध पीने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पानी का नमूना जांच के लिए भेजा गया: स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि मिचली और उल्टी की शिकायत के बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, बीमार कई छात्राओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि, छह छात्राओं की हालत ज्यादा खराब थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उनका उपचार जारी है. डॉ. चाहर ने बताया की पाउडर दूध में मिलाये गये पानी का नमूना जांच के लिये भेजा गया है.

विपक्ष ने साधा निशाना: वहीं, घटना के बाद विपक्ष ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि आधी-अधूरी तैयारी और आनन-फानन में शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध पीने से हनुमानगढ़ में कई बच्चियों की तबीयत खराब होने का जिम्मेदार कौन है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से इसका -जवाब मांगा है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: HTET Exam 2022: परीक्षा केन्द्रों के आसपास लागू होगी धारा 144, अनावश्यक प्रवेश पर लिया जाएगा कड़ा एक्शन