Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में नया मौसमी सिस्टम एक्टिव, 4 से 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट, बदलेगा मौसम
Rain Alert Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर संभाग में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि पश्चिम विदर्भ पर बना डिप्रेशन अगले 2 से 3 दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ सकता है. इसके असर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी भागों में आगामी 4 से 5 दिन बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है.आईएमडी के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक और बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुका है. ऐसे में नए मौसमी सिस्टम के कारण राज्य के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
नए मौसम सिस्टम के कारण बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक इसके अनुसार पश्चिम विदर्भ पर बना डिप्रेशन आगामी 2 से 3 दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. यह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र का क्षेत्र बना सकता है. इसके असर से राजस्थान के पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी 4 से 5 दिन बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 28 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां होंगी. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सर्वाधिक बारिश अकलेरा में 16.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
कई राज्यों में निम्न दबाव के कारण मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 28 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर के दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि 28 सितंबर को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र और 29 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
