उदयपुर हत्याकांड का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की निंदा, कहा- इस्लाम में कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं

Udaipur Killing: कन्हैयालाल की हत्या की निंदा करते हुए उलेमाओं ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने घटना को लेकर राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 29, 2022 11:24 AM

Udaipur Killing: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. 7 थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. एक महीने के लिए पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू हैं. वहीं इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है. इसी कड़ी में मुस्लिम धर्मगुरुओं और मुस्लिम संगठनों ने भी हत्या की निंदा की है. उनका कहना है कि इस्लाम में धार्मिक कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है.

गुनहगारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

पूरे देश में कन्हैयालाल की हत्या की निंदा करते हुए उलेमाओं ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है. एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसा, काजी खालिद उस्मानी, जमात ए इस्लामी हिंद समेत कई और मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं ने लोगों से माहौल न बिगाड़ने की अपील की है. टेलर कन्हैया की गला काटकर हत्या की पूरे देश में निंदा हो रही है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है.

उदयपुर हत्याकांड की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वो इस हत्या की जितनी निंदा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है. उन्होंने राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इधर, हत्या के खिलाफ कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर बीजेपी निशाना साध रही है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा है कि, इस घटना के पीछे जिन लोगों और संगठनों का हाथ है उन्हें बेनकाब कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि, उदयपुर में एक निर्दोष युवक की निर्मम हत्या से यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार की शह और तुष्टिकरण के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राज्य सरकार की इसी नीति के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई है.

वहीं, इस हत्या के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, एक के बाद एक वीभत्स वारदात यह साबित करती हैं कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रदेश को जंगलराज बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति आग में राजस्थान जल रहा है.


Also Read: उदयपुर: हत्या से पहले कन्हैयालाल ने मांगी थी सुरक्षा, पुलिस ने कराया था समझौता, NIA करेगी जांच

Next Article

Exit mobile version