Rajasthan Cabinet Vistar: कैबिनेट विस्तार से पहले गोविंद डोटासरा सहित इन मंत्रियों का कटेगा पत्ता? हलचल तेज

Rajasthan Cabinet Vistar 2021: राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन के जयपुर दौरे से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है, इनमें सबसे ऊपर गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 2:40 PM

राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी महासचिव अजय माकन के जयपुर दौरे से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है, इनमें सबसे ऊपर गोविंद सिंह डोटासरा का नाम शामिल है.

सूत्रों के अनुसार राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मंगवाया है. बताया जा रहा है इस आधार पर कैबिनेट से तीन-चार मंत्री हटाए जाएंगे. इसके अलावा, दो मंत्री को संगठन में भेजने की बात कही जा रही है.

डोटासरा का ऑडियो लीक– इधर, अजमेर पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक ऑडियो लीक हो गया है. डोटासरा इस ऑडियो में बोर्ड अध्यक्ष से कह रहे हैं कि जो भी काम कराना है, जल्दी करा लो. मैं चार-पांच दिन का और मेहमान हूं. हालांकि प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी वन पोस्ट वन पर्सन का फॉर्मूला राजस्थान में लागू करेगी. इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने डोटासरा को कैबिनेट से इस्तीफा देना होगा, जबकि एक और कद्दावर मंत्री को सरकार से संगठन में भेजे जाने की चर्चा है.

10-12 नए मंत्री बन सकते हैं– बताया जा रहा है कि नए कैबिनेट विस्तार में सीएम अशोक गहलोत 10-12 नए मंत्री बना सकते हैं. अभी कैबिनेट में सिर्फ 9 पद रिक्त है और सीएम अशोक गहलोत करीब 5-6 मंत्रियों को हटाएंगे. इस हिसाब से कैबिनेट में कुल 14-15 पद रिक्त हो जाएंगे.

Also Read: Rajasthan Congress Crisis : युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बढ़ेगा कद ? राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version