राजस्थान के जयपुर की जिला जेल के 128 कैदी व जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय जेल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

जयपुर : राजस्थान में कोरोना के कहर से जेल के कैदी भी ग्रसित हो रहे हैं. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. राजस्थान के जयपुर जिला जेल में पिछले दो दिनों में 128 कैदी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अधिक उम्र वाले 24 कैदियों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष जेल के कैदियों की निगरानी जेल परिसर में ही की जा रही है. कोरोना से संक्रमित पाये गये एक वरिष्ठ जेल अधिकारी का भी इलाज किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2020 8:40 AM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना के कहर से जेल के कैदी भी ग्रसित हो रहे हैं. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. राजस्थान के जयपुर जिला जेल में पिछले दो दिनों में 128 कैदी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अधिक उम्र वाले 24 कैदियों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष जेल के कैदियों की निगरानी जेल परिसर में ही की जा रही है. कोरोना से संक्रमित पाये गये एक वरिष्ठ जेल अधिकारी का भी इलाज किया जा रहा है.

नये मामलों में 40 फीसदी कैदी संक्रमित

राजस्थान की जयपुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाये गये 128 कैदी शुक्रवार तक राज्य में सामने आए 332 नए मामलों का 40 फीसदी है. लॉकडाउन के कारण राज्य से बाहर फंसे प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने गृह जिले लौट रहे हैं. इससे भी कोरोना से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जयपुर जिला जेल में 423 कैदी हैं. इनमें से कुछ को हाल ही में लाया गया है.

जयपुर केंद्रीय जेल में एक भी संक्रमित नहीं

जयपुर जिला जेल के निकट स्थित जयपुर केंद्रीय जेल से लिए गये जांच के नमूनों में से किसी के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें कि जयपुर केंद्रीय जेल में 1,172 कैदी हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर-1) नरोत्तम शर्मा की मानें, तो जिला जेल में जब 11 मई को कोरोना का पहला केस सामने आया तो सभी कैदियों और स्टाफ की स्क्रीनिंग और जांच करायी गयी. जेल में ही उपचार केंद्र होने के कारण कोरोना का संक्रमण अधिक नहीं फैल सका. वह बताते हैं कि वह लगातार निगरानी रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version