वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव : सड़क से लेकर नदी तक पुलिस की नजर, SDRF भी कर रही पेट्रोलिंग

छठे चरण में शनिवार को वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इससे पहले इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. सड़क से लेकर नदी तक पुलिस की पैनी नजर है

By Anand Shekhar | May 24, 2024 6:32 PM

वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सड़क से लेकर नदी के रास्तों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. नदी मार्ग से कोई आपत्तिजनक सामान सीमा क्षेत्र में प्रवेश न कर सके, इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. एसडीआरएफ टीम की मदद से नगर थाना पुलिस भी नदी मार्गों पर गश्त कर रही है. ताकि लोग निर्भीक एवं निर्णायक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

एसडीआरएफ की चार टीमें तैनात

इस संबंध में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नगर थाने में एसडीआरएफ की चार टीमें तैनात हैं. जिन्हें नदी मार्गों पर तैनात किया गया है. नगर थाना पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम के सहयोग से नदी मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

नदी के रास्ते आने वाले लोगों की हो रही जांच

नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोड़ियापट्टी, दीनदयाल नगर, पारस नगर, कालीघाट सहित नदी सीमा से सटे नदी मार्गों पर पुलिस टीम की गश्ती तेज कर दी गयी है. ताकि सामाजिक तत्व सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकें. उन्होंने बताया कि नदी के रास्ते आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

अर्धसैनिक बल की 24 टुकड़ियां बगहा पहुंचीं

वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव के लिए अर्धसैनिक बल की 24 टुकड़ियां बगहा पहुंच चुकी हैं. जिसे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के नक्सल प्रभावित और क्रिटिकल बूथों पर तैनात किया गया है. ताकि भयमुक्त एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर सभी अर्धसैनिक बलों को विभिन्न बूथों पर भेज दिया गया है. ताकि अपने-अपने बूथों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखते हुए चुनाव कराया जा सके.

Also Read: पश्चिम चंपारण लोकसभा: चौथी बार जीतेगी बीजेपी या कांग्रेस करेगी कमाल, जानें इस सीट का सियासी समीकरण

इनपुट- चंद्रप्रकाश आर्य बगहा

Next Article

Exit mobile version