Rourkela News: राउरकेला से चार घंटे विलंब से रवाना हुई भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, आक्रोश

Rourkela News: भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को राउरकेला से सुबह 5:10 की बजाय 9:18 बजे रहाना हुई. इससे यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 10, 2026 12:48 AM

Rourkela News: राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला सुपर फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस अपनी लेटलतीफी के लिए कुख्यात होती जा रही है. राउरकेला से भुवनेश्वर जाने तथा भुवनेश्वर से राउरकेला आने के क्रम में यह ट्रेन अक्सर लेट रहती है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके बाद भी रेलवे प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेल कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं की चुप्पी आश्चर्यजनक है.

ठंड में ठिठुरते हुए स्टेशन पहुंचे लोग, चार घंटे किया इंतजार

विगत दिनों की तरह शुक्रवार को भी राउरकेला-भुवनेश्वर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब चार घंटे विलंब से राउरकेला से रवाना हुई. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के लिए राउरकेला से इंटरसिटी एक्सप्रेस के खुलने का समय सुबह पांच बजे का है. जिससे ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री पांच बजे से पहले ही ठंड में ठिठुरते हुए स्टेशन पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची ही नहीं है. जिससे लोग इंतजार करते रहे. करीब चार घंटे तक इंतजार करने के बाद यह ट्रेन सुबह के 9:18 बजे यहां से रवाना हुई. इस ट्रेन के भुवनेश्वर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12:35 बजे का है, लेकिन यह ट्रेन काफी विलंब से शाम के 5:13 बजे भुवनेश्वर पहुंची. जिससे वहां पर मेडिकल समेत अन्य जरूरी काम से भुवनेश्वर पहुंचे यात्रियों का निराशा हाथ लगी और उनमें रोष देखा गया.

स्टेशन आकर पता चला कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी ही नहीं

एक यात्री गोपीनाथ पंडा ने बताया कि राउरकेला से भुवनेश्वर जाने के लिए यहां सुबह 4:30 बजे पहुंचा. यहां आने के बाद पता चला कि इंटरसिटी एक्सप्रेस तो प्लेटफॉर्म पर लगी ही नहीं है. नौ बजे तक भी यह ट्रेन नहीं आयी है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे को इस स्थिति को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

एर्नाकुलम एक्सप्रेस से आठ किलो गांजा जब्त

आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार की सुबह एर्नाकुलम एक्सप्रेस से आठ किलो गांजा जब्त किया है. लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8:00 बजे एर्नाकुलम एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पहुंची. इस ट्रेन से गांजा की खेप परिवहन किये जाने की सूचना पर आरपीएफ की फ्लाइंग टीम जांच में जुटी थी. जांच के दौरान एक बोगी से आठ किलो गांजा बरामद किया गया है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जब्त गांजा शुक्रवार की शाम जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है