Bhubaneswar News: महत्वपूर्ण पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाये : मुख्य सचिव
Bhubaneswar News: मुख्य सचिव ने सचिव स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने राज्यभर में रिक्त पदों और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की.
Bhubaneswar News: ओडिशा की मुख्य सचिव अनु गर्ग ने गुरुवार को खारवेल भवन में आयोजित सचिव-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों की स्थिति और चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. यह उनके कार्यभार संभालने के बाद दूसरी ऐसी बैठक थी.
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जायें नियुक्तियां
बैठक में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों और भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया. गृह विभाग द्वारा हाल ही में जारी पत्र का उल्लेख करते हुए मुख्य सचिव ने महत्वपूर्ण पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने पर बल दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियुक्तियां मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित की जायें, ताकि आवश्यक पद लंबे समय तक खाली न रहें.
लक्ष्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने की रणनीतियों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान पिछले बजट सत्र में विभिन्न विभागों को आवंटित बजट की भी समीक्षा की गयी. वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक किये गये कार्यों की स्थिति का आकलन किया और उन क्षेत्रों की पहचान की, जिनमें अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वीकृत बजट के भीतर लक्ष्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार ने अगले दो वर्षों में लगभग 1.5 लाख सरकारी नौकरियों के सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दिशा में प्रयास पहले ही शुरू हो चुके हैं, जिनके तहत हाल ही में 13 नियुक्ति मेलों का आयोजन किया गया तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि रिक्त पदों को व्यवस्थित ढंग से भरा जाये और विकास परियोजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने के साथ-साथ राज्य में रोजगार सृजन के लक्ष्यों को भी आगे बढ़ाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
