Rourkela News : छेंड काॅलोनी में घर से नकदी व आभूषण चोरी में दो गिरफ्तार

घर का दरवाजा व अलमारी तोड़कर 30,000 रुपये नकद समेत करीब 4,00,000 रुपये के गहने व सामानों की चोरी हुई थी

By SUNIL KUMAR JSR | January 6, 2026 10:51 PM

Rourkela News : छेंड पुलिस ने नकदी व आभूषणों की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सामान बरामद किये हैं. आरोपियेां को मंगलवार को कोर्ट चालान किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार छेंड काॅलोनी के फेज वन प्लाॅट नंबर एल-66 के निवासी नीलांचल महापात्र पत्नी संध्यारानी महापात्र के साथ 22 दिसंबर से भुवनेश्वर गये थे. दाे जनवरी को लौटे तो पता चला कि उनके घर का दरवाजा व अलमारी तोड़कर 30,000 रुपये नकद, चांदी की प्लेटें, 02 जोड़ी चांदी की पायल, 07 जोड़ी पैरों की अंगूठी, 04 कान के फूल, 02 कलाई घड़ियां, कुल लगभग 4,00,000 रुपये की चोरी कर ली है. उनकी पत्नी संध्यारानी महापात्र ने इसकी शिकायत छेंड थाना में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसमें उदितनगर थाना अंचल के मालगोदाम वार्ड नंबर नौ के निवासी चंदन सिंह (33) तथा काशीनाथ माझी (36) को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक चांदी की प्लेट, दो चांदी की कटोरी, दो जोड़ी चांदी की पायल, 14 पैरों की अंगूठी, छह नग कान का फूल,. एक चांदी की कलाई की अंगूठी, एक सुनहरे रंग की कलाई घड़ी. एक स्कूटी व नकद 3000/- रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन सिंह के खिलाफ उदितनगर, रघुनाथपाली, टांगरपाली, छेंड, बंडामुंडा आदि थानों में भी मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपी काशीनाथ माझी के खिलाफ किसी थाना में मामला दर्ज है या नहीं, इसकी जांच चल रही है. इस मामले के जांच अधिकारी एसआइ ओपी राउतराय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है