Rourkela News: सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम ने उद्घाटन मैच 10 विकेट से जीता

Rourkela News: आरएसपी के 15वें इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को किया गया. इसमें 17 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 25 को फाइनल मैच खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 11:51 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात सिनर्जी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण सोमवार को इस्पात स्टेडियम में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह के अलावा संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. टूर्नामेंट के पहले मैच में, सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम ने बीआइएम, किम और टीआइएम की टीम को 10 विकेट से हराया. सर्विसेज एवं यूटिलिटीज टीम के मोहम्मद अजमुल हुडा ने 4 विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

कर्मचारियों के बीच सामंजस्य व टीम भावना को बढ़ाना है लक्ष्य

इस्पात सिनर्जी कप एक अंतर-विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन आरएसपी की ओर से कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और टीम भावना को बढ़ाने के लिए हर साल किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत सेल गान के साथ हुई. महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं एवं क्रीड़ा) टीजी कानेकर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. एसएसएम के एमओएमटी अनिल मलिक ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया. 15वें संस्करण में 17 टीमें मैदान में हैं और 15 ओवर प्रति साइड टूर्नामेंट में नॉक-आउट प्रारूप में खेलेंगी. फाइनल 25 फरवरी को खेला जायेगा.

टीम भावना दिखाने के लिए किया प्रोत्साहित

इससे पहले कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने खेल ध्वज फहराया और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की. तरुण मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट के दौरान स्वस्थ खेल और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया. उन्होंने न केवल उत्पादन में, बल्कि खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम आरएसपी की सराहना की. श्री मिश्र ने ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला, जो लोगों को एक साथ लाते हैं और तालमेल को मजबूत करते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए श्री मिश्र एवं श्री पलाई दोनों ने ही बैटिंग और गेंदबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है