पांडियन को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं पटनायक: गिरिराज सिंह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक गुट ने बंधक बना रखा है और वह वीके पांडियन को अगला मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:06 PM

भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक गुट ने बंधक बना रखा है और वह वीके पांडियन को अगला मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं. सिंह ने अपने कैबिनेट सहयोगी धर्मेंद्र प्रधान के वास्ते प्रचार करने के लिए एक रोड शो में भाग लिया. प्रधान संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं.

बंदी बना कर रखा गया है नवीन को

राज्य पर एक माफिया का नियंत्रण होने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि वह (पटनायक) आते हैं, दो मिनट बोलते हैं और फिर चले जाते हैं. उनका अपहरण कर लिया गया है और उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है. सिंह ने पटनायक के करीबी सहयोगी पांडियन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पटनायक ने पहले कहा था कि वह 75 साल के हो जाने पर मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, नवीन बाबू ने 20-25 साल पहले कहा था कि वह 75 साल की उम्र में रिटायर होंगे. अब वह (नवीन पटनायक) 77 साल के हैं और पांडियन को अगला मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं. मैं ओडिशा के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे ओडिया अस्मिता को बचाने के लिए भाजपा को वोट दें और यह सुनिश्चित करें कि एक मूल निवासी राज्य की कमान संभाले.

धर्मेंद्र प्रधान की प्रशंसा की

संबलपुर में हनुमान जयंती समारोह पर रोक लगाने के लिए बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की आलोचना करते हुए सिंह ने कहा कि अगर हम यहां हनुमान जयंती नहीं मना सकते, तो हमें कहां जाना चाहिए? पाकिस्तान, बांग्लादेश, या मलेशिया? उन्होंने वादा किया कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर लोग बिना किसी डर के हनुमान जयंती मना पायेंगे. उन्होंने प्रधान की विकास पुरुष के रूप में प्रशंसा की और कहा कि वह संबलपुर सीट 1.5 लाख से अधिक मतों से जीतेंगे. बीजद ने सिंह के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version