Rourkela News : पेड़ से लटकती मिली लापता महिला की लाश

एक माह पहले बिना बताये घर छोड़ कर चली गयी थी महिला

By SUNIL KUMAR JSR | May 6, 2025 11:16 PM

Rourkela News : बामडा प्रखंड के महुलपाली थाना बेतझरन गांव के रवि मुंडा की पत्नी मंजरी मुंडा(45) की पेड़ में लटकती लाश बेतझरन कटुघाट जंगल से बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार मंजरी एवं उसका पति रवि मजदूरी करते थे. अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था. एक महीना पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था और मंजरी बिना बताये घर छोड़ कर चली गयी थी. मंगलवार को उसकी सड़ी-गली लाश पेड़ से लटकती मिली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया. कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास, महुलपाली थाना प्रभारी सुमित फिरोज एक्का और संबलपुर से साइंटिफिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है