Rourkela News: बंडामुंडा में मामूली विवाद में फिटनेस ट्रेनर पर बदमाशों ने चलायी गोली, तलवार से किया हमला

Rourkela News: बंडामुंडा में शुक्रवार शाम मामूली विवाद में फिटनेस ट्रेनर पर बदमाशों ने गोली चला दी. शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:45 PM

Rourkela News: बंडामुंडा थाना अंतर्गत डी सेक्टर डाकघर चौक पर शुक्रवार की शाम एक युवक पर फायरिंग के साथ तलवार से हमला करने के मामले में पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है. इस मामले की जांच करने के लिए एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है. शनिवार को पुलिस व साइंटिफिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. वहां पर टीम ने कुछ सबूत भी एकत्रित किये गये हैं. वहीं डीएसपी निर्मल महापात्र ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है अथवा अन्य किसी कारण से इस युवक पर हमला किया गया है, इसका कारण जानने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है.

सी सेक्टर फिटनेस पार्क में सैम्युल बच्चों को देता है ट्रेनिंग

बंडामुंडा डीजल कॉलोनी का सैम्युल सरकार (25) नामक युवक फिटनेस ट्रेनर का काम करता है. वह सी सेक्टर फिटनेस पार्क में बच्चों को ट्रेनिंग देता है. प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार की शाम भी वह बच्चों को प्रशिक्षित कर रहा था. इसी दौरान करीब आधा दर्जन युवकों ने पहुंचकर उसके साथ बहस करनी शुरू की. इन युवकों को उसने यहां से जाने की बात कही, तो वे लोग वहां से चले गये. बाद में जब सैम्युल डी सेक्टर के डाकघर चौक से होकर जा रहा था, उसी समय इन युवकों ने उनके साथ मारपीट की. वहीं उस पर फायरिंग करने के साथ तलवार से हमला भी किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन उसे ज्यादा चोट नहीं लगने से वह बाल-बाल बच गया.

आरोपियों को जल्द किया जायेगा गिरफ्तार : डीएसपी

राउरकेला डीएसपी निर्मल महापात्र ने कहा कि शुक्रवार की शाम फायरिंग की वारदात हुई थी. जिसमें सैम्युल सरकार नामक युवक पर फायरिंग की गयी थी. लेकिन उसे ज्यादा चोट नहीं लगने से वर्तमान उसकी हालत स्थिर है. एसपी के निर्देश पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है