Rourkela News: इस्कॉन का जन्माष्टमी महोत्सव 15 से, नंद महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा आकर्षण

Rourkela News: इस्कॉन की ओर से तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त से हनुमान वाटिका में आयोजित होगा. इसमें कई प्रतियोगिताएं होंगी.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 14, 2025 12:14 AM

Rourkela News: इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांसियसनेस) की ओर से जन्माष्टमी को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 अगस्त से हनुमान वाटिका परिसर में आरंभ होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण किया गया.

सुबह 11 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

वहीं 15 अगस्त की सुबह 11 से शाम 6:00 बजे तक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कंपटीशन किये जायेंगे. जिसमें जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. चित्रांकन, नित्य व मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कर उसी रात 8:00 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा. संध्या आरती भी आयोजित होगी. इसमें अतिथि के रूप में आरएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर अजीत पटनायक, डीएफओ (पानपोष) जसवंत सेठी, जीएसटी सिटी कमिश्नर प्रकाश चंद्र डोरा समेत अन्य शामिल होंगे. 16 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 छात्र-छात्राओं के लिए जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जूनियर डांस कंपटीशन, ग्रुप डांस कंपटीशन, संध्या आरती, लिटरेचर, श्री कृष्णा अभिषेकम कार्यक्रम किये जायेंगे. वहीं संध्या 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा. जिसमें अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश राय, सुंदरगढ़ जिलापाल शुभंकर महापात्र समेत अन्य शामिल होंगे. रात 10:00 बजे अभिषेक का आयोजन किया जायेगा.

चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता होगी, विजेता किये जायेंगे सम्मानित

17 अगस्त को चित्रांकन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता (सीनियर्स) एवं अन्य कार्यक्रम, संध्या आरती होगी. नंद महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसमें अतिथि के रूप में राउरकेला महानगर निगम की सह कमिश्नर जानवी नायक, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी सिटी सुशांत कुमार साहू, आरएनबी के संदीप शतपथी, ज्वाइंट इंजीनियर शामिल होंगे. इस्कॉन की ओर से लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था त्रिशक्ति मंदिर परिसर में की जायेगी. इस्कॉन के रीजनल सचिव (पश्चिमी ओडिशा) गोविंद दास ने यह जानकारी दी. साथ में प्रदीप कुमार रावत, प्रशांत कुमार भुइयां, सुभाष चंद्र अग्रवाल, अधिवक्ता दुशासन बेहरा मंचासीन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है