Rourkela News : आरएसपी की हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नयी सुविधाओं का उद्घाटन

Rourkela News : आरएसपी की हॉट स्ट्रिप मिल-2 की शीट शियरिंग लाइन में एक नयी शीतलन इकाई और एक ऑनलाइन प्रिंटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 28, 2025 12:34 AM

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की हॉट स्ट्रिप मिल-2 की शीट शियरिंग लाइन में एक नयी शीतलन इकाई (चिलर यूनिट) और एक ऑनलाइन प्रिंटिंग प्रणाली का उद्घाटन किया गया है. सुविधाओं का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने किया.विशेषतः नव स्थापित शीतलन इकाई को विशेष रूप से फ्लाइंग शियर क्लच में हाइड्रोलिक तेल को ठंडा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उन्नत प्रणाली हाइड्रोलिक तेल को इष्टतम तापमान पर बनाए रखने में मदद करेगी, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल-2 की शीट शियरिंग लाइन में रिसाव और अन्य समस्याओं को रोका जा सकेगा.

निर्बाध शियरिंग और उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी ऑनलाइन प्रिंटिंग प्रणाली

शीट के लिए नयी शुरू की गयी ऑनलाइन प्रिंटिंग प्रणाली, निर्बाध शियरिंग और उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे समग्र दक्षता बढ़ेगी. इस अवसर पर महाप्रबंधक-एचओएस (इलेक्ट्रिकल) आर कुजूर, महाप्रबंधक-एचओएस (संचालन) डीके यादव, महाप्रबंधक-एचओएस (मैकेनिकल) सुब्रत कानूनगो, महाप्रबंधक प्रभारी डिजाइन एवं शॉप्स (मैकेनिकल) शेखर नारायण, महाप्रबंधक (विद्युत) एस सोरेन, महाप्रबंधक (संचालन) एचएस इलाहाबादिया और महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एल टुडू एवं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (संचालन) जे वर्मा द्वारा किया गया.

आरएसपी में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्टील टाउनशिप में कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जा रही है. इन गतिविधियों में कर्मचारियों, छात्रों और इस्पात नगरी के निवासियों की बड़े पैमाने पर उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है. इस आयोजन के तहत शपथ ग्रहण समारोह और सफाई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. आरएसपी के निःशुल्क स्कूल दीपिका इस्पात शिक्षा सदन (डीआइएसएस) के लगभग 30 स्काउट्स और गाइड्स छात्रों ने सेक्टर-19 स्थित इस्पात नेहरू पार्क में सफाई गतिविधियां कीं. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई, मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-बागवानी) बीके जोजो एवं नगर इंजीनियरिंग और नगर सेवाएं के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. गतिविधियों का समन्वयन उप महाप्रबंधक (बागवानी) और प्रभारी जेडडीपी डॉ अविजीत विश्वास ने किया.

इस्पात सेंट्रल मार्केट, सेक्टर -19 में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चला

इसी तरह, 23 मार्च को इस्पात सेंट्रल मार्केट, सेक्टर -19 में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इस्पात केंद्रीय बाजार समिति द्वारा आयोजित और आरएसपी की सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में पीके स्वांई और बीके जोजो शामिल हुए. अभिरामपल्ली बस्ती, सेक्टर -5 में एक और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जहां स्वच्छता स्वाभिमान की महिलाओं के एक समूह ने बस्ती के परिधीय इलाकों की सफाई के लिए एक साथ मिलकर काम किया. अभियान का नेतृत्व श्री जोजो ने किया. 24 मार्च को नगर इंजीनियरिंग सम्मेलन कक्ष में एकल उपयोग प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए स्वच्छता वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वास्थ्य) डॉ दीपा डी लवंगारे, सत्र विशेषज्ञ थीं. इन अभियानों का नेतृत्व सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वास्थ्य) रसानंद प्रधान कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है