Bhubaneswar News: 29 मार्च से तपेगा ओडिशा, कई जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी

Bhubaneswar News: आइएमडी ने 29 मार्च से ओडिशा के कई जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 28, 2025 12:38 AM

Bhubaneswar News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों के लिए हीटवेव (लू) की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, 29 मार्च से राज्य में तापमान में तेज बढ़ोतरी की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 मार्च को संबलपुर और बौध जिलों के एक-दो स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनने की संभावना है. 30 मार्च के लिए झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध, बलांगीर और कालाहांडी जिलों में येलो वार्निंग जारी की गयी है. विभाग का कहना है कि इन जिलों के एक-दो स्थानों पर लू चल सकती है. 31 मार्च को हीटवेव का प्रभाव और अधिक जिलों में फैल सकता है. इस दिन झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध, बलांगीर, कालाहांडी, बरगढ़ और सुंदरगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जतायी गयी है.

राउरकेला में 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

स्मार्ट सिटी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है और गुरुवार को यह 39.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. न्यूनतम तापमान भी 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे रात में भी अब गर्मी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे गर्मी और अधिक परेशान करेगी. सुबह से शाम तक तेज धूप के कारण लोग बेहाल रह रहे हैं. घर और कार्यालयों में एयर कंडीशनर और कूलर ही राहत दे रहे हैं, जबकि बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है, क्योंकि लोग चिलचिलाती धूप से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

चौबीस घंटे में एक डिग्री से अधिक बढ़ा तापमान

गर्मी के असर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले चौबीस घंटे के अंदर एक डिग्री से अधिक तापमान बढ़ गया है. अधिकतम तापमान बुधवार को जहां 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था, वहीं गुरुवार को यह बढ़ कर 39.6 डिग्री तक पहुंच चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है