Sundargarh News: गांवों का विकास होगा, तभी देश विकसित बनेगा : जुएल ओराम

Sundargarh News: सुंदरगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह को केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने वर्चुअल मोड में संबोधित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 24, 2025 11:32 PM

Sundargarh News: जिला स्तरीय राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह गुरुवार को सांस्कृतिक भवन, सुंदरगढ़ में आयोजित किया गया. इस अवसर पर ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रविनारायण साहू, मुख्य विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी सुरंजन साहू, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत माझी और उपाध्यक्ष चंद्रमा मेहर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना के साथ हुई.

जिले के विकास के लिए काम करें निर्वाचित जनप्रतिनिधि

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा, तभी देश विकसित बनेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जिले के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए. इस अवसर पर भवानीशंकर भोई ने कहा कि जब तक ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होगा, तब तक देश का समग्र विकास नहीं हो सकता. हमें ध्यान रखना होगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक और ग्राम पंचायतें पुरस्कृत

इस अवसर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किये गये. जिला में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक क्रमश: कुआरमुंडा ब्लॉक (प्रथम), बालिशंकरा ब्लॉक (द्वितीय) और राजगांगपुर ब्लॉक (तृतीय), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों बणई ब्लॉक के तहत बड़ा गोगुआ ग्राम पंचायत, कुआरमुंडा ब्लॉक की जलंगबीरा ग्राम पंचायत और लाठीकटा ब्लॉक की कलुंगा ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे अधिक सर्वेक्षण करने वाली ग्राम पंचायतों में राजगांगपुर ब्लॉक की कुटुनिया ग्राम पंचायत, लहुणीपाड़ा ब्लॉक की कुर्दा ग्राम पंचायत और लहुणीपाड़ा ब्लॉक की दार्जिंग ग्राम पंचायत, अंत्योदय गृह योजना के अंतर्गत मकान पूरा करने वाले प्रथम ब्लॉक के रूप में नुआगांव ब्लॉक को पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार, लाठीकटा ब्लॉक के अंतर्गत टाइंसर ग्राम पंचायत को 15वें केंद्रीय वित्त आयोग के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत के रूप में सम्मानित किया गया. बणई ब्लॉक की पिंटाचर ग्राम पंचायत को पांचवें राज्य वित्त आयोग के तहत अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय समारोह का हुआ सीधा प्रसारण

इस अवसर पर बिहार में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम तथा पुरी में आयोजित राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में सामुदायिक विकास अधिकारी मोतीलाल सुलिया, मुख्य आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार रथ, अन्य विभागीय अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्य, लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है