Sambalpur News : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती घोटाला : ओडिशा में 12 स्थानों पर सीबीआइ की टीम ने की छापेमारी

Sambalpur News : सीबीआइ ने 2023 में जीडीएस भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ओडिशा के पांच जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 24, 2025 12:25 AM

Sambalpur News : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने 2023 में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ओडिशा के पांच जिलों में 12 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोप है कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने 2023 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नौकरी पाने के लिए मैट्रिकुलेशन के फर्जी प्रमाण पत्र जमा किये थे. ओडिशा सर्किल, भुवनेश्वर के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने मामला सीबीआइ को भेज दिया था.

भुवनेश्वर, कालाहांडी, बलांगीर, संबलपुर और क्योंझर में तलाशी अभियान

सीबीआइ प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सीबीआइ ने बिचौलियों और उत्तर प्रदेश बोर्ड तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के जाली मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र बनाने में संलिप्त लोगों समेत मामले में शामिल लोगों के परिसरों को निशाना बनाकर ओडिशा के भुवनेश्वर, कालाहांडी, बलांगीर, संबलपुर और क्योंझर जिलों में तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ ने अपराध में इस्तेमाल कई दस्तावेज जब्त किये हैं, जिनमें धोखाधड़ी गतिविधियों की बात सामने आयी है. सीबीआइ ने पिछले साल 30 दिसंबर को भुवनेश्वर की विशेष सीबीआइ अदालत में 58 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें 55 अभ्यर्थी और तीन बिचौलिये शामिल थे. एजेंसी अब घोटाले में शामिल शेष अभ्यर्थियों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही अंकतालिकाओं और प्रमाण पत्रों की जालसाजी के सरगनाओं का पता लगा रही है, ताकि धोखाधड़ी का पूरी तरह खुलासा किया जा सके.

बरगढ़ : ओडिशा खाद्य आयोग की टीम ने अलग-अलग स्थानों का किया औचक निरीक्षण

ओडिशा खाद्य आयोग के सदस्य दयानिधि दाश और अक्षय कुमार बेहेरा ने बरगढ़ जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन बिजेपुर ब्लॉक अंतर्गत बरमुंडा स्थित सत्तू केंद्र, एम श्रीगिड़ा स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, मो सेवा केंद्र और आश्रम विद्यालय (छात्र आवास) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों को वितरित किये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की निगरानी करने तथा छात्रों के आवास का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने सत्तू निर्माण केंद्र का दौरा किया और इसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया. बच्चों के गुणात्मक विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. बाद में शाम 5:00 बजे उन्होंने जिला मुख्य अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का आकस्मिक दौरा किया तथा प्रभारी एएनएम सस्मिता साहू से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सदस्यों के भ्रमण के दौरान गोष्ठी विकास अधिकारी सरोज कुमार किसपाल, प्रभारी सीडीपीओ अमरसेन एक्का, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लव मेहर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ज्योतिकांत साहू एवं प्रभारी अनुविभागीय सूचना जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है