Bhubaneswar News: ओडिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ, 1.03 लाख परिवारों के 3.51 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
Bhubaneswar News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बीजद पर निशाना साधा.
Bhubaneswar News: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कटक की बालियात्रा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, गोपबंधु जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया. श्री नड्डा ने कहा कि ओडिशा में अब डबल इंजन सरकार बनने के साथ ही आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की गोपबंधु जन आरोग्य योजना दोनों लागू हो गयी हैं. यह एक इंश्योरेंस है, जिसमें इलाज का फैसला कोई बीमा कंपनी नहीं, बल्कि देश के 30,000 अस्पतालों के डॉक्टर करते हैं. उन्होंने ओडिशा के लिए इसे ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि राज्य के 1.03 लाख परिवारों के 3.51 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत, आयुष्मान वय-वंदन योजना और राज्य संचालित गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
नवीन बाबू ने घमंड के कारण ओडिशा के लोगों को केंद्र की योजना से किया वंचित
नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों से उन्हें योजना लागू करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने घमंड के कारण ओडिशा के लोगों को इसका लाभ नहीं लेने दिया. इसलिए जनता ने उन्हें घर बैठा दिया और भाजपा की सरकार बन गयी. श्री नड्डा ने बताया कि पहले देश के तीन राज्यों ओडिशा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह योजना लागू नहीं थी. अब ओडिशा और दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद वहां भी योजना लागू हो चुकी है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नाक इतनी लंबी हो गयी थी कि वह दिल्ली की जनता के लिए बाधा बन गयी थी. अब वहां भी कमल खिला है और योजना लागू हो गयी है. पश्चिम बंगाल अगला राज्य है, जहां जनता जल्द ही बदलाव लायेगी और आयुष्मान भारत लागू होगा.
गांव-गांव में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करें विधायक व सांसद
श्री नड्डा ने सांसदों और विधायकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करें, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में 8.90 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं. पहले औसतन एक व्यक्ति की चिकित्सा पर 62 रुपये खर्च होता था, जो अब 39 रुपये हो गया है. केंद्र सरकार ने ओडिशा को 1411 करोड़ रुपये की सहायता बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दी है. श्री नड्डा ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं में बाधा डालेगा, वहां सिंगल इंजन की सरकार का अंत होगा और डबल इंजन सरकार आयेगी. मौके पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और पार्वती परिडा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, कई सांसद और विधायक उपस्थित थे.
5374 चिकित्सक व दंत चिकित्सक पदों पर जल्द होगी भर्ती
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि भाजपा सरकार चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के रिक्त पदों को भर रही है. उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार के 10 महीने पूरे हो गये हैं और इस अवधि के दौरान हमने स्वास्थ्य सुविधाओं में चिकित्सकों सहित 4000 पदों को भरा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द 5,374 चिकित्सकों और दंत चिकित्सकों की भर्ती की जायेगी. माझी ने कहा कि ओडिशा सरकार चिकित्सा महाविद्यालय खोलने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 12 चिकित्सा महाविद्यालय हैं और दो अन्य जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि भद्रक, जगतसिंहपुर, नवरंगपुर और ढेंकनाल जिलों में चार दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के साथ-साथ नये चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए बजटीय आवंटन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
