Rourkela News: मानव शृंखला बना सड़कों को सुरक्षित बनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने का दिया संदेश
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 पर जागरुकता अभियान आयोजित किया गया.
Rourkela News: राष्ट्रीय स्तर पर एक से 31 जनवरी, 2026 तक मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 को लेकर राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सड़क सुरक्षा जागरुकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस व्यापक अभियान में संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है.
कैप्टिव पावर प्लांट से सीपीपी-1 तक बनायी मानव शृंखला
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को कैप्टिव पावर प्लांट-1 कर्मीसमूह द्वारा सीपीपी-1 से सिंटरिंग प्लांट रास्ते तक एक मानव शृंखला बनायी गयी. इस अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (पावर) दीपक रॉय और महाप्रबंधक प्रभारी (ओएवंएम-सीपीपी-1) एनसी परिडा ने किया. इस कार्यक्रम में अधिकारियों और ठेका श्रमिकों सहित 300 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. उप महाप्रबंधक (सीपीपी-1) और विभागीय सुरक्षा अधिकारी रंजीत रंजन, उप प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) रोहित नायक, आरएन पाणिग्राही और सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग), रितेश पटेल ने कार्यक्रम का समन्वय किया.
दो जनवरी को 800 कर्मचारियों ने बनायी थी मानव शृंखला
इससे पूर्व, दो जनवरी 2026 को सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर संस्कार गेट से मेन गेट तथा कार्यपालक निदेशक (संकार्य) चौक तक लगभग 800 प्रतिभागियों द्वारा एक विशाल मानव शृंखला बनायी गयी थी. इस अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) हीरालाल महापात्र तथा महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकास बेहेरा ने किया. आरएसपी की विभिन्न इकाइयों के विभागीय सुरक्षा अधिकारियों एवं विभिन्न ठेका एजेंसियों के सुरक्षा अधिकारियों की इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) विक्रम पाढ़ी के साथ आरएसपी की सुरक्षा अभियांत्रिकी टीम द्वारा किया गया.
ट्रैफिक नियमों के पालन व सड़कों को सुरक्षित बनाने पर जोर
मानव शृंखला में शामिल आरएसपी कर्मी सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता संदेश लिखी तख्तियां पकड़े हुए थे. इन पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सुरक्षित सड़क व्यवहार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का सीमित उपयोग, ओवरटेकिंग से बचना, रेड लाइट उल्लंघन से बचना, असुरक्षित ड्राइविंग तरीकों से बचना और संयंत्र परिसर के अंदर गति सीमा का पालन करने का संदेश दिया गया. प्रतिभागियों ने सड़कों को सुरक्षित बनाने और दूसरों को भी अपने दैनिक जीवन में सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रति अपना समर्पण दिखाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
