Rourkela News : म्यूजिक सर्किल राउरकेला का 48 वां बसंतोत्सव शुरू, बच्चों ने संगीत, भजन और संबलपुरी नृत्य से मोहा मन
Rourkela News : म्यूजिक सर्किल राउरकेला का 48वें वसंत महोत्सव और स्प्रिंग वैली नर्सरी स्कूल के 26वें वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार शाम किया गया.
Rourkela News : म्यूजिक सर्किल राउरकेला का 48वें वसंत महोत्सव और स्प्रिंग वैली (ओड़िया और अंग्रेजी माध्यम) नर्सरी स्कूल का 26वें वार्षिक महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार शाम किया गया. म्यूजिक सर्किल स्थित मेहर भवन मंच पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य व क्षेत्रीय निदेशक लोकनाथ प्रधान और मुख्य वक्ता उदितनगर सरकारी उच्च विद्यालय की प्राचार्या गायत्री सेठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
स्प्रिंग वैली स्कूल को बताया बाल वाटिका का आदर्श उदाहरण
सलाहकार राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेठी ने माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका और बच्चों में मूल्य, अनुशासन और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी पैदा करने पर विचार व्यक्त किया. मुख्य अतिथि श्री प्रधान ने नयी शिक्षा नीति-2020 में ””बाल वाटिका”” को दिये गये महत्व पर चर्चा की और कहा कि म्यूजिक सर्किल का स्प्रिंग वैली स्कूल इस बाल बाटिका का एक आदर्श उदाहरण है. संस्था की सांस्कृतिक सचिव स्नेहलता नायक ने समन्वयन किया एवं अतिथि परिचय दिया. वरिष्ठ अध्यापिका अनिंदिता मैती ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी. कोषाध्यक्ष निखिलेश्वर दाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
विभिन्न प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
सभा के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों (संगीत, भजन, समूह नृत्य और संबलपुरी नृत्य) ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. बसंत उत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार दास ने की. संतोष कुमार मल्लिक, विवेकानंद पंडा, डॉ समर मुदली, लक्ष्मण नाथ दास, डॉ नगेन कुमार दास, सुशांत कुमार नायक, तुलसी वल्लव दास, जेमा महानंदिया और रमाकांत मल्लिक ने सहयोग किया.
राजगांगपुर : गोपबंधु उत्कृष्ट सरकारी हाइस्कूल का 113वां वार्षिकोत्सव मना
गोपबंधु उत्कृष्ट सरकारी हाइस्कूल का 113वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरिता सरोनिया, सम्मानित अतिथि उपनगरपाल मो इरफान, एल्युमिनी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहेरा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष मो फिरोज, पूर्व अध्यापिका डॉ सरोजिनी साहू उपस्थित थे. अतिथियों ने उत्कल मणि गोपबंधु दास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया. प्राचार्य सुदीप्त शबनम कुजूर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पाढ़ी. मुख्य अतिथि सरिता सरोनिया ने स्कूलों को राज्य सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. शिक्षिका सबिता मल्ल ने मंच संचालन किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अंत में, सीआरसीसी सस्मिता देव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
