पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में मोहम्मद सलीम, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से मिल सकता है टिकट
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट हैं. उस दिशा में भी पार्टी का अतिरिक्त ध्यान है. अभी किसी भी पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के गठबंधन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
कोलकाता. आगामी लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद में वाम-कांग्रेस गठबंधन देखने को मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले की तीन सीटों में से मुर्शिदाबाद सीट माकपा को मिल सकती है. इस सीट से सीपीआइएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम (Mohammad Salim) उम्मीदवार हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में धीरे-धीरे यह अटकलें तेज होने लगी है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में मोहम्मद सलीम की मुर्शिदाबाद यात्रा में उनका अधिकांश कार्यक्रम मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ही देखा गया हैं. पंचायत चुनाव के बाद से उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के जिन-जिन विभिन्न इलाकों का दौरा किया है, तुलनात्मक रूप से वाम कांग्रेस गठबंधन ने पंचायतों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
वर्ष 1980 से 2004 तक इस लोकसभा क्षेत्र पर वामपंथियों का कब्जा रहा
वाम कांग्रेस गठबंधन ने रानीनगर में एक पंचायत समिति पर भी कब्जा कर लिया है. आंकड़ों की बाते करें तो वर्ष 1980 से 2004 तक इस लोकसभा क्षेत्र पर वामपंथियों का कब्जा रहा. 2004 से 2014 तक कांग्रेस का कब्जा रहा. फिर 14 से 19 वर्षों तक वामपंथियों का कब्जा रहा. 2019 में वामपंथियों को राज्य में खाली हाथ लौटना पड़ा. क्योंकि वामपंथी अपना गढ़ फिर से हासिल करने के लिए बेताब हैं, इसलिए जिला नेतृत्व को लगता है कि सलीम को उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट
बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद जिले की इस लोकसभा सीट पर करीब 75 फीसदी अल्पसंख्यक वोट हैं. उस दिशा में भी पार्टी का अतिरिक्त ध्यान है. अभी किसी भी पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस तरह के गठबंधन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. इस बीच भाजपा ने इस सीट से मुर्शिदाबाद विधानसभा के विधायक गौरी शंकर घोष को उम्मीदवार बनाया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आखिर पिंटू बाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है
