कोरोना से तबाह महाराष्‍ट्र पर मंडराया चक्रवाती तूफान का खतरा

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दक्षिणपूर्व और पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप के ऊपर एक निम्न वायु दाब क्षेत्र बन गया है.

By Agency | May 31, 2020 6:58 PM

मुंबई : मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दक्षिणपूर्व और पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप के ऊपर एक निम्न वायु दाब क्षेत्र बन गया है.

मौसम विभाग ने कहा कि निम्न वायु दाब क्षेत्र आगे चल कर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जिसके उत्तर की ओर बढ़ने और तीन जून तक उत्तर महाराष्ट्र तथा गुजरात तट पहुंचने की संभावना है. विभाग ने कहा, ‘‘अगले 24 घंटों में इसके पूर्वी मध्य एवं इससे लगे दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर निम्न वायु दाब और अधिक प्रबल होने की संभावना है.गुजरात में इस चक्रवात से सौराष्ट्र, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और भावनगर आदि जिलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है

ये भी बताया जा रहा है कि पहले यह चक्रवात ओमान की तरफ बढ़ रहा था.लेकिन मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ये तूफान गुजरात की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है.इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है कि जिस समय यह चक्रवात जमीन से टकराएगा, उस समय हवा की गति 120 किलोमीटर रहेगी, जिससे भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि यहां अलर्ट घोषित कर दिया गया है

Posted By ; Mohan Singh

Next Article

Exit mobile version