Mumbai-Pune Expressway Accident : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर, 5 तीर्थयात्रियों की मौत
Mumbai-Pune Expressway Accident : मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है. पुलिस की ओर जानकारी दी गई कि बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पंढरपुर जा रहे 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि 30 अन्य घायल भी हुए हैं.
5 pilgrims on way to Pandharpur dead, 30 injured after their bus collides with tractor on Mumbai-Pune Expressway: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024
ट्रैक्टर से टकराकर बस खाई में गिर गई
पुलिस की ओर सक जानकारी दी गई कि हादसे का शिकार हुए लोग वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे जो मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे. सोमवार करीब आधी रात को बस जो है वो ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई.
तीन की हालत गंभीर
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने मीडिया को जानकारी दी कि डोंबिवली से बस में कुल 42 यात्री पंढरपुर जाने के लिए सवार हुए थे. बस अदने गांव के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
