Maharashtra: रायगढ़ के RCF संयंत्र के एसी कंप्रेसर में बड़ा धमाका, 3 की मौत, तीन की हालत गंभीर

Maharashtra: रायगढ़ के अलीबाग इलाके में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स कंपनी में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के दौरान बड़ा धमाका हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

By Samir Kumar | October 19, 2022 10:47 PM

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रायगढ़ के अलीबाग इलाके में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) कंपनी में एयर कंडीशनिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के दौरान बड़ा धमाका हो गया. धमाका बुधवार की शाम करीब 4.45 बजे हुआ. रायगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हुए है.

कारखाने में नहीं हुआ कोई रिसाव: पुलिस

रायगढ़ पुलिस ने पुलिस के मुताबिक, कारखाने में कोई रिसाव नहीं हुआ है और कारखाना सामान्य रूप से काम कर रहा है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के संयंत्र में एक एसी के कंप्रेसर में हुआ है.


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में रायगढ़ के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि कुछ मिस्त्री मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के थल में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स संयंत्र के एक एसी की मरम्मत कर रहे थे, तभी एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया. इस मामले में अलीबाग थाने में मामला दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.

Also Read: Firecrackers Ban in Delhi: दिल्ली में दिवाली पर भूल कर भी नहीं दागे पटाखे, वरना जाना पड़ सकता है जेल