अजीत पवार कब ज्वाइन कर रहे हैं BJP? NCP प्रमुख ने जताई यह उम्मीद

Maharashtra Crisis: अजीत पवार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इस अटकल को लेकर जब एनसीपी चीफ शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिर्फ मीडिया की बात कहा. शरद पवार अपने भतीजे अजीत पवार के पाला बदलने को अफवाहों बताकर बात को खारिज कर रहे हैं.

By Pritish Sahay | April 18, 2023 1:22 PM

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ गई है. राजनीतिक हलकों में कयास लगाये जा रहे हैं कि एनसीपी छोड़ अजीत पवार बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में अगर अजीत पवार अपने कुनबे के साथ बीजेपी का दामन थाम लेते हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति में यह किसी भूचाल से कम नहीं होगा. सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि एनसीपी के 53 विधायकों में से अजीत पवार के साथ 40 विधायक हैं. ऐसे में यह एनसीपी के लिए जोरदार झटके से कम नहीं होगा.

शरद पवार का बयान: अजीत पवार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इस अटकल को लेकर जब एनसीपी चीफ शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे सिर्फ मीडिया की बात कहा. शरद पवार अपने भतीजे अजीत पवार के पाला बदलने को अफवाहों बताकर बात को खारिज कर रहे हैं. बगावत की अटकलों पर एनसीपी (NCP) प्रमुख ने कहा कि अजीत पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं.

नहीं बुलाई जा रही विधायकों की बैठक: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि विधायकों की बैठक बुलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विधायकों की बैठक वाली बात झूठ है, सिर्फ मीडिया में इन बातों को प्रसारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अजीत पवार चुनाव काम में व्यस्त है. शरद पवार ने कहा कि मैं यहां हूं और मेरे अलावा मीटिंग बुलाने का अधिकार किसी के पास नहीं है. 

Also Read: ड्रैगन से रिश्ते बिगाड़ रहा है पाकिस्तान? जानें क्यों बार-बार करा रहा चीनी बिजनेस को बंद

Next Article

Exit mobile version