महाराष्ट्र में ज्वैलरी शॉप ऑनर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

Maharashtra Crime News महाराष्ट्र में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार सुबह साढ़े दस बजे एक ज्वैलरी शॉप ऑनर की हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी डीएस स्वामी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लूट के इरादे से पहुंचे तीन अपराधियों ने ज्वैलरी मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. डीएस स्वामी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 10:11 PM

Maharashtra Crime News महाराष्ट्र में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार सुबह साढ़े दस बजे एक ज्वैलरी शॉप ऑनर की हत्या कर दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी डीएस स्वामी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लूट के इरादे से पहुंचे तीन अपराधियों ने ज्वैलरी मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. डीएस स्वामी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने ज्वैलरी शॉप के मालिक के सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश लूट के इरादे से एक्टिवा पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पहुंचे थे. बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप के भीतर घुसकर लूट की कोशिश की. लेकिन, वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों और लोगों की मुस्तैदी की वजह से वह लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे सके. जिसके बाद बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप मालिक के सिर में गोली मार दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बाइक सवार तीन अपराधी ज्वैलरी की दुकान की तरफ जा रहे हैं. फुटेज में बाइक चलाने वाला युवक सफेद शर्ट नीली जींस पहले दिख रहा है. वहीं, दूसरे युवक ने नीली शर्ट पहन रखी है. पुलिस को वारदात की खबर मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर फौरन ज्वैलरी शॉप पर पहुंच गए. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं, दहिसर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: वैक्सीन खरीदने में जो देश सक्षम होंगे, उन्हें मिलेगी प्राथमिकता, जानिए सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने क्या कहा

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version