महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई, संबोधन में नहीं कहा शिवसेना अध्यक्ष

हाल में शिवसेना के 19 में से 12 लोकसभा सदस्यों ने भी शिंदे गुट को समर्थन दिया है. एकनाथ शिंदे ने अपने गुट की एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई है और उसके असली शिवसेना होने का दावा किया है. उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच अदालत में 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2022 1:10 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 62वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. एकनाथ शिंदे ने अपने बधाई संदेश में उद्धव ठाकरे को शिवसेना प्रमुख कहकर संबोधित नहीं किया. पिछले महीने एकनाथ शिंदे तथा शिवसेना के 39 अन्य विधायक और 10 निर्दलीय विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिससे महाराष्ट्र की शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी, जिसका नेतृत्व उद्धव कर रहे थे.

एकनाथ शिंदे ने ट्वीटकर दी बधाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’ हाल में, शिवसेना के 19 में से 12 लोकसभा सदस्यों ने भी शिंदे गुट को समर्थन दिया है. एकनाथ शिंदे ने हाल में अपने गुट की एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई है और उसके असली शिवसेना होने का दावा किया है. उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच अदालत में 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के मुद्दे पर कानूनी लड़ाई चल रही है. इसके अलावा, दोनों ही गुट पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष अपने अपने दावे पेश कर चुके हैं.

उद्धव ने शिवसेना के बागी नेता सड़े पत्तों से की तुलना

उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी नेताओं की तुलना पेड़ के ‘सड़े हुए पत्तों’ से की. ठाकरे ने कहा कि चुनाव के बाद पता चल जाएगा कि लोग किसका समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री पद से पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के मुखपत्र सामना के साथ पहले साक्षात्कार में उद्धव ने मंगलवार को ही कहा था कि पार्टी के कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती थी. सामना के कार्यकारी संपादक तथा शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक स्टूडियो में ठाकरे के साथ साक्षात्कार किया. उन्होंने पार्टी से बगावत करने वाले नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग अपनी तुलना बाला साहेब ठाकरे से कर रहे हैं, जो उनकी राक्षसी महात्वाकांक्षा और लालच (सत्ता का) दिखाता है.

Also Read: Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे का वार, कहा- इस बार विद्रोह का मकसद शिवसेना को खत्म करना…
बाल ठाकरे की बहु स्मिता ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात

वहीं, शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की बहु और फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह (शिंदे) शिवसेना के पुराने शिवसैनिक हैं. स्मिता ठाकरे एकनाथ शिंदे से मिलने वाली ठाकरे परिवार की पहली सदस्य हैं. दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह ‘सहयाद्री’ में शिंदे से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं, जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं इसलिए मैं आज उनसे मिली. स्मिता ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं हूं. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती. वह 1995-99 के दौरान शिवसेना में एक शक्तिशाली शख्सियत थीं. स्मिता बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी हैं.

Next Article

Exit mobile version