गर्म रोटी नहीं मिलने पर दामाद ने खोया आपा, सास की कर दी हत्या

गर्म रोटी बनाकर नहीं देने पर गुस्से में आकर अपनी 55 वर्षीय सास की (son in law murders mother in law) कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (murder) करने के आरोप में पुलिस ने 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. खंडवा (Khandwa) जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर के मंधाता पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश पटीदार ने बताया कि यह घटना बिल्लौरा गांव के पास जंगल में सोमवार और मंगलवार के बीच की रात की घटना है.

By Agency | May 21, 2020 9:16 AM

खंडवा : गर्म रोटी बनाकर नहीं देने पर गुस्से में आकर अपनी 55 वर्षीय सास की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर के मंधाता पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश पटीदार ने बताया कि यह घटना बिल्लौरा गांव के पास जंगल में सोमवार और मंगलवार के बीच की रात की घटना है. उन्होंने बताया कि आरोपी सुरेश (35) धामनोद इलाके का रहने वाला है तथा शादी के बाद से ही अपनी ससुराल में रह रहा था.

एजेंसी भाषा के मुताबिक मंधाता पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश पटीदार ने मृतक महिला गूजर बाई के पति के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात को सुरेश के घर वापस लौटने पर उसकी सास ने उसे खाना परोसा, क्योंकि सुरेश की पत्नी जब तक सो चुकी थी. पाटीदार ने बताया कि सुरेश ने अपनी सास से खाने में गर्म चपातियां मांगीं. उसकी सास द्वारा इससे इनकार करने पर उसे गुस्सा आ गया और विवाद बढ़ने पर उसने लाठी से सास को पीट-पीट कर मार दिया. घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.

Also Read: मध्य प्रदेश के सीएम ने झारखंड समेत सात पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, बोले- प्रवासियों के लिए हैं एक हजार बसें, दें अग्रिम सूचना

उन्होंने बताया कि पिटाई के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर महिला का पति नानूराम व अन्य परिजन गूजर बाई को बचाने के लिए आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद मंगलवार सुबह को नानूराम ने अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पाटीदार ने बताया कि आरोपी को मंगलवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले में विस्तृत जांच की जा रही है.