MP Crime News: इंदौर में ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ दंपती ने की मार-पीट की कोशिश, पुलिस ने किया ये काम

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने के आरोपित दंपती को हिरासत में ले लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 10:50 PM

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दंपती पर ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने का आरोप लगा है. ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने के आरोपित दंपती को हिरासत में ले लिया गया. दंपति ने कथित तौर पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल से झगड़ा करते हुए गाली गलौज किया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जानिए ट्रैफिक कांस्टेबल ने क्या कहा…

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह ने कहा कि मैं ट्रैफिक को संचालित कर रहा था तभी दूसरी तरफ से वे सिग्नल क्रॉस करके आ गए. मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तब तक वे ट्रैफिक क्रॉस करके आ चुके थे. इसके बाद वे मेरे पास आए और कहा कि आपने हमें क्यों रोका. मैंने कहा ट्रैफिक के दौरान क्रॉस करने से हादसा हो सकता है. जिस पर वे व्यक्ति और उनके साथ एक महिला ने मेरे साथ मार-पीट की कोशिश की.

राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बीच सड़क हो रहे इस पूरे मामले को किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने दंपती के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने देर शाम दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस जब दंपती को थाने लाई तो दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगे. हालांकि, पुलिस ने पत्नी को बाद में छोड़ दिया और पति को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Kerala Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

Next Article

Exit mobile version