Loksabha Election 2024: अब सियासी पिच पर चौके-छक्के जमाएंगे यूसुफ पठान, कीर्ति भी उम्मीदवार

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. तृणमूल कांग्रेस में इस बार पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.

By Vaibhaw Vikram | March 11, 2024 2:07 PM

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस सिलसिले में पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है. यूसुफ क्रिकेट के बाद अब चुनावी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार दमदार परफॉर्म किया है. अब वे राजनीतिक पिच पर उतरेंगे. टीएमसी ने यूसुफ को बहरामपुर से टिकट दिया है. क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

Loksabha Election 2024: कीर्ति आजाद को भी दुर्गापुर से टिकट

बता दें, ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी बर्दवान के दुर्गापुर से टिकट दिया है. टीएमसी की इस सूची में की विधायक भी शामिल हैं जिन्हें लोकसभा का टिकट मिला है. इनमें जलपाइगुड़ी से निर्मल चंद्र राय, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, मिदनापुर से जूने मलियाह, बांकुरा से अरुप चक्रवर्ती को टिकट दिया गया है.

Loksabha Election 2024: शानदार रहा है यूसुफ का क्रिकेट करियर

अगर यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो, यूसुफ पठान ने भारतीय टीम के लिए कई अहम मुकाबलों में शानदार परफॉर्म किया है. यूसुफ भारतीय टीम के लिए 57 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 810 रन बनाए हैं. वे 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. यूसुफ टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनका फर्स्ट क्लास में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

Next Article

Exit mobile version