West Singbhum News : दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत, तीन घायल

सोनुआ-गुदड़ी मुख्य सड़क पर अर्जुनपुर कैंप के पास हुई दुर्घटना, गुदड़ी के लोढ़ाई गांव का रहने वाला था मृतक महेश सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:51 PM

सोनुआ. सोनुआ-गुदड़ी मुख्य मार्ग पर अर्जुनपुर कैंप के पास सोमवार को दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है. पुलिस की मदद से घायलों को सोनुआ सरकारी अस्पताल लाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार गुदड़ी के लोढ़ाई गांव निवासी महेश सिंह अपने साला गिरिधारी सिंह गंझू के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. किसी काम से दोनों सोनुआ गये थे. लौटने के क्रम में कैंप के पास विपरीत दिशा से सोनुआ के सारजमहातु गांव निवासी सुदर्शन लोहरा बाइक से दो महिला रिश्तेदार इंदरा लोहार व अलिशा लोहरा के साथ आ रहे थे. अर्जुनपुर सैप कैंप के सामने दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गयी. घटना में लोढ़ाई निवासी महेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में सारजमहातु के सुदर्शन लोहरा, अलिशा लोहरा व इंदरा लोहरा घायल हो गये. सुदर्शन लोहरा का पैर टूट गया है. सभी घायलों का इलाज सोनुआ सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है