चक्रधरपुर : भगवान नरसिंह की आराधना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना

चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती के मंदिर में भगवान नरसिंह का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:19 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या एक (पुरानीबस्ती) स्थित भगवान नरसिंह मंदिर में बुधवार को भगवान का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की दोपहर मंदिर में पूजा पाठ हुआ. इस दौरान भगवान नरसिंह की आराधना कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गयी. इस दौरान भगवान का जमकर जयकारा लगा, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं, दोपहर के समय भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में खीर, खिचड़ी और सब्जी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में निमाई दास ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा वर्ष 1901 से मंदिर स्थापित कर भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना की जा रही है. प्रत्येक वर्ष भगवान नरसिंह का जन्मोत्सव मनाया जाता है. मंदिर में भगवान नरसिंह की नयी प्रतिमा की स्थापना होने के अवसर पर 20 मई को कलशयात्रा निकाली गयी. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पूजा पाठ के साथ हवन यज्ञ किया गया. वहीं, संध्या के समय हरि कीर्तन का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version