West Singbhum News : महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, प्रभु के लगे जयकारे

पनसुवां गांव में तीन दिवसीय श्री श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन शुरू

By ANUJ KUMAR | April 16, 2025 11:41 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के पनसुवां गांव में बुधवार से तीन दिवसीय श्री श्री राधा गोविंद हरिनाम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ हुआ. बुधवार को महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. हरिनाम के जयकारे से पूरा गांव भक्तिमय हो गया. पूजा मंडप पर कलश स्थापित कर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. कलश यात्रा गांव की नदी से निकालकर समूचा गांव में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची. यहां पर कलश स्थापना के साथ ही पुजारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हरिनाम का जाप शुरू किया. गुरुवार को रात्रि जागरण, शुक्रवार को विसर्जन किया जाएगा. संकीर्तन में कामाख्या मंडल, कालूराम महतो, दिलीप प्रधान, साधु संघ, राधा रानी महिला कीर्तन, बाबा बाणेश्वर महिला कीर्तन, राधा गोविंद कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा राधा गोविंद का नाम जाप किया जा रहा है. प्रभु के नाम जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. संकीर्तन में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. हरिनाम संकीर्तन में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है