West Singbhum news : तीन वार्डों में 20 दिनों से जलापूर्ति ठप, महिलाओं में नप कार्यालय में ताला जड़ एनएच जाम किया
चक्रधरपुर. महिलाओं ने 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू करने का दिया अल्टीमेटम
चक्रधरपुर. शहर के वार्ड संख्या 3, 4 और 6 के पुरानी रांची रोड, ठठेरा मोहल्ला, काली मंदिर, कुम्हार पट्टी और ईसाई पट्टी में पिछले 20 दिनों से जलापूर्ति ठप है. इस कारण सैकड़ों परिवार पानी के लिए भटक रहे हैं. लगातार शिकायत के बाद भी नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है. चक्रधरपुर नगर परिषद की निष्क्रियता से नाराज होकर सोमवार सुबह महिलाओं का सब्र जबाव दे गया. सबसे पहले महिलाओं ने चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी. इससे सफाई कर्मचारियों का आना-जाना बाधित हो गया. इसके बाद महिलाएं एनएच-75 (ई) पर उतर गयीं. करीब डेढ़ घंटे तक एनएच जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाओं ने तुरंत जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की.
प्रदर्शन के बाद प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुली
महिलाओं के प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुली. चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन, नगर परिषद के सिटी मैनेजर और अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. महिलाओं को समझाने की कोशिश की. महिलाओं ने तबतक सड़क से हटने से इनकार कर दिया, जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दिया गया कि जलापूर्ति 24 घंटे के भीतर बहाल कर दी जाएगी. प्रदर्शन में उपस्थित राखी सलूजा, अनुपमा देवी, प्रतिमा साव, ममता देवी, उषा देवी, अंजु देवी, रंजनी देवी, सुषमा देवी, रीता राणा, सरिता साहू ने सीओ से वार्ता की. सिटी मैनेजर और सीओ के लिखित आश्वासन के बाद महिलाएं सड़क से हटीं. सीओ ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर सभी वार्डों जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटा और वाहनों का आवागमन शुरू हो गया.
कार्यपालक अभियंता के तबादले की मांग
कांग्रेस अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष राखी सलूजा, नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा समेत कई नेताओं ने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता राहुल यादव को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बताते हुए तत्काल तबादले की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से हमेशा समस्या बनी रहती है. इसके प्रति नगर परिषद के अधिकारी ध्यान दें. महिलाओं ने 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु करने का अल्टीमेटम दिया है.
दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतार
सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई चालक थाना रोड, पुरानी बस्ती, राजवाड़ी रोड, पवन चौक होते हुए वाहनों को निकालने की कोशिश की, पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार से भारी जाम लग गया. दो घंटे तक लोग परेशान रहे. सड़क जाम के दौरान एम्बुलेंस को छोड़ा जा रहा था. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अल्पसंख्यक महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष राखी सलूजा और नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया. मौके पर कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कामगार नगर अध्यक्ष शरण मंडल, डोली विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद लीला प्रसाद, बबीता साव, अनीता गुप्ता, प्रतिमा साव, स्वीटी देवी, ममता देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
